
पिपरिया में दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगो ने लगाई फांसी, कारण अज्ञात
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पिपरिया के मंगलवारा थाना पुलिस में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार दो अलग-अलग घटनाओं में 2 व्यक्तियों के द्वारा फांसी लगा लेने की घटना थाना क्षेत्र में हुई है दिनांक 30.8.24 को हथवास निवासी सोनू पिता हरकिशन कहार उम्र 28 वर्ष के द्वारा घर के सामने लगे पेड़ पर रस्सी से फंदा लगाकर एवं रामविलास कॉलोनी हथवास में कन्हैया लाल पिता कोदूलाल मेहरा उम्र 39 वर्ष जो मूल रूप से उदयपुरा जिला रायसेन के रहने वाले थे के द्वारा घर में रस्सी से फांसी का फंदा लगा लेने के कारण मृत्यु हुई है दोनों प्रकरणों में फांसी लगा लेने का कारण अज्ञात है दोनों में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है ।