
श्री दादाजी दरबार सोनतलाई में मनाया गया दादाजी का बरसी महोत्सव
श्री दादाजी दरबार सोनतलाई में प्रतिवर्ष अनुसार शुक्ल पक्ष मार्गशीर्ष की त्रयोदशी तिथि पर दादाजी धूनीवाले (बड़े दादा जी) का बरसी पर्व मनाया गया सर्वप्रथम दादाजी दरबार में स्थित दादाजी धूनीवाले एवं हरिहर भोले भगवान की प्रतिमा के स्नान के पश्चात प्रातः कालीन आरती की गई एवं दोपहर में महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया दादाजी भक्त नामदेव देशमुख ने बताया कि कारोनो वैश्विक महामारी के चलते इस बार महापर्व को शासन के निर्देशानुसार मनाया गया।