
जनता की सेहत पर जारी है मिलावट खोरी का डंक आलू की बोरियों में छुपा सात किव्टल मावा पकडाया
भोपाल- जिला भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में आगामी त्यौहार दीपावली के चलते नकली मावा के साथ ही मिलावट खोरो पर प्रशासन अपनी नजर गड़ाए हुए हैं इसी तारतम्य में दिनांक 23/10 /19 को ईदगाह हिल्स स्थित आकाश नमकीन के सुपरस्टॉकिस्ट के यहां से दीपावली गिफ्ट के 3 नमूने जांच हेतु लिए बैरागढ़ स्थित मिष्ठान दुकान से एक मावा तथा एक मिल्क केक एवं एक रसगुल्ले का नमूना जांच के लिए लिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मुखबिर के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि राजस्थान के धौलपुर के यहां से बड़ी मात्रा में मावा लाया जा रहा है जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पिपलानी पुलिस की मदद लेते हुए धौलपुर राजस्थान से आ रहे संबंधित वाहन को पकड निरीक्षण किया तो आलू की बोरियों के नीचे भारी मात्रा मे मावे की बोरियां मिली जो छुपाकर रखी गई थी इस मावे की मात्रा 7 किव्टल के आसपास है जानकारी में पता चला है कि यह मावा धौलपुर के दीपक अग्रवाल के द्वारा लाया गया था अभी पूछताछ जारी है ।
पकड़े गए मावे को जप्त कर चार नमूने जांच हेतु लिए गए हैं,साथ ही खाद्य प्रयोगशाला में सैंपल की जांच भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही थी
आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रखने का खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिया आश्वासन।