
विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर सीएम से मिले विधायक डॉ योगेश पांडाग्रे
आमला विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास परियोजनाओं एवं कार्यों को लेकर विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान से मुलाकात की ।
आमला विधानसभा से सम्बंधित विभिन विषयों जिनमे सड़क निर्माण, सिंचाई जलाशय, बिजली, शिक्षा, के संबंध में विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंत्रालय में भेंट कर उनसे चर्चा की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आमला विधानसभा के विकास में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
विभिन्न विभागों के मंत्रीयो एव अधिकारियों से की मुलाकात
अपने एक दिवसीय भोपाल प्रवास के दौरान विधायक श्री पण्डागरे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, एमएसएमई मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे सहित जलसंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सचिव ,मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक मिश्रा सहित कई मंत्रियों एवं प्रदेश के विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों से मिलकर विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।