
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक के आग्रह पर विधानसभा क्षेत्र आमला के नवीन एकलव्य आवासीय विद्यालय को स्वीकृती प्रदान की
योगेश पंडाग्रे विधायक आमला ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमारे आग्रह पर विधानसभा क्षेत्र आमला के आमला में नवीन एकलव्य आवासीय विद्यालय स्वीकृत किया है। आमला में एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रारंभ किए जाने हेतु मैं कलेक्टर राकेश सिंह से मिला एवं आमला शहर के आसपास पर्याप्त भूमि का चयन किये जाने एवं अन्य भवन निर्माण तक वैकल्पिक भवन में विद्यालय का संचालन प्रारंभ किए जाने की तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस एकलव्य आवासीय विद्यालय में लगभग 20 करोड़ की राशि से शाला भवन, कन्या तथा बालक छात्रावास तथा स्टाफ क्वार्टर के निर्माण भी किया जाएगा तथा विद्यालय का पूर्ण क्षमता पर संचालन प्रारंभ होने के बाद यहाॅं विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जनताति वर्ग के 490 छात्र-छात्राएं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सी.बी.एस.ई.) पाठ्यक्रम से शिक्षा अर्जन कर पाएंगे।
आमला की जनता को इस सौगात के लिये माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री माननीय श्रीमती मीना सिंह का हार्दिक आभार