शिवानी साहू ने कक्षा 10 में 96 प्रतिशत प्राप्त कर पांडे कोचिंग का नाम रोशन कर किया जिले में प्रथम स्थान हासिल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – नर्मदापुरम जिले के पिपरिया आनन्द बाग स्थित पांडेय कोचिंग क्लासेस पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी सफलता प्राप्त की है, शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ ने 10 कक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता पिता नगर सहित पाण्डेय कोचिंग क्लासेस का नाम रौशन किया है ।
पाण्डेय कोचिंग क्लासेस चलाने वाले संचालक आशीष पांडेय ने बताया कि पांडेय कोचिंग क्लासेस पिपरिया में 10 वी कक्षा की कोचिंग कर रही छात्रा शिवानी साहू पिता छोटेलाल साहू ने जिले में प्रथम स्थान 96.8 प्रतिशत प्राप्त किए, रजत मालवीय पिता राजेश ने भी कक्षा 10 वी के छात्र ने स्कूल में टाप किया व 91 प्रतिशत प्राप्त किए व पाण्डेय कोचिंग क्लासेस पिपरिया में कोचिंग करने वाले अन्य छात्र छात्राओ ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर कोचिंग संस्थान सहित माता पिता का नाम रौशन किया ।
वहीं छात्र छात्राओ ने बताया कि आशीष पांडेय सर प्रति सप्ताह बच्चों का टेस्ट लेते हैं व कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिसके फलस्वरूप सभी छात्र छात्राओ ने काफी अच्छा परिणाम लेकर आए हैं ।