
विधायक के निर्देशों पर शुरू हुआ पेच वर्क ,व्यपारियों ने जताया आभार
शहर के सबसे व्यस्त मार्ग से गुजरने वाले लोगो एवम व्यपारियो के लिये राहत भरी खबर है आम जन एवम व्यपारियों को हो रही परेशानी पर संज्ञान लेते हुए विधयाक डॉ योगेश पण्डाग्रे के निर्देश पर न्यू मार्केट से जनपद चौक तक कि सड़क पर पेच वर्क शुरू हुआ।
गौर तलब है कि शहर के न्यू मार्केट स्थित मुख्य सड़क पर पिछली बरसात में गड्ढे बन गए थे एव धूल से सभी लंबे समय से परेशान हो रहे थे ,भा जा पा नेता शिवपाल उबनारे, राकेश धमोड़े के साथ न्यू मार्केट व्यपारी सघ के द्वारा इस संबंध में विधायक योगेश पण्डाग्रे को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा गुरुवार से सड़क पर पेच वर्क शरू कर दिया गया और जल्द ही सड़क नवीनीकरण का कार्य भी किया जयेगा । सड़क पर पेचवर्क के प्रारंभ होने पर न्यू मार्केट व्यपारी सघ के राजेन्द्र साहु अजय सिंह ठाकुर, मोनू खवसे ,पिंकी ठाकुर, नामदेव देशमुख ,शेख सोएब ,हुसैन मुस्तफा ,नौसाद खान,मोनू पांडे गोलू सोनी,परवेज खान ,राजेश सागरे, फिरोज खान चन्दु प्रजापति आदि के द्वारा विधयाक डॉ योगेश पण्डाग्रे का आभार व्यक्त किया ।