समाजसेवियो ने अक्षय तृतीया पर बेसहारा कन्या के घर पहुँच लगा दी उपहारों की झड़ी
पंकज पाल जिला ब्यूरो
*पिपरिया*- इंदिरा गांधी वार्ड मैं निवासरत एक जरूरतमंद परिवार में समाजिक लोगो के साथ साथ समाजसेवियों ने भी पहुँच कन्या को आशीर्वाद दिया ।
कतिया समाज मे एक कन्या का विवाह कुछ दिनों पूर्व तय हुआ पिता का साया विगत वर्ष बच्चों के ऊपर से उठ गया था शादी की तारीख आई ही नही की इस कोरोना काल में बच्चे अपनी मां से भी बिछड़ गए. बच्ची की शादी मां के द्वारा तय कर दी गई थी और अक्षय तृतीया पर शादी भी होने जा रही थी । समाजिक बंधुओ को जैसे ही पता चला कि बच्ची की आज शादी है कतिया समाज सेवा समिति की ओर से समाजसेवी मनोज नागोत्रा ने 5500 रुपए नगद, अमृत सेवा समिति द्वारा अनाज, डॉक्टर मोहन नागर ने 5100 रुपए नगद, शहर के एक व्यापारी ने सोने की अगूंठी व समाजसेवियों द्वारा कन्या को व्यवहार स्वरूप गृहस्ती का समान भेंट कर कन्या का आशीर्वाद प्राप्त किया ।