
ग्राम मोकलवाड़ा में पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद चली गोली
पिपरिया। शहर से सटे ग्राम मोकलवाड़ा में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना अधिक बढ़ा की मोकलवाड़ा में गोली की आवाज से रहवासी सन्न रह गए स्टेशन रोड थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी दौलत सिंह कुशवाहा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि गांव के ही निवासी महिंदर सिंह बैरागी से उसने 6 हजार रुपये ब्याज से लिये थे पैसे चुकता होने के बाबजूद भी ब्याज के 30 से 40 हजार रुपये की मांग आरोपी द्वारा की जा रही थी इसी बात से नाराज रात लगभग 10 बजे आरोपी आया और फरियादी गाली गलौच कर उसके ऊपर गोली चला दी जो कि उसके पैर में लगी है जिसे प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुचा दिया गया है आरोपी पर अभी 307 की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी