
कोरोना संक्रमण के चलते नगरपालिका ने वृद्धा आश्रम में प्रवेश पर लगाई रोक
पिपरिया। शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण एवं बुजुर्गों की सेहत को ध्यान में रखते हुए नगरपालिका परिषद ने बृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से मिलने एवं बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही प्रवेश हेतु अनुमति लेना आवश्यक होगा नगरपालिका cmo विनोद कुमार प्रजापति ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले के आदेश पर यह नियम लागू किया गया है अगर कोई बिना अनुमति के प्रवेश करता है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह वायरस से बच्चे एवं बुजुर्ग अतिशीघ्र प्रभावित होते है बुजुर्गों में यह विकराल रूप ले लेता है इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। यदि कोई समाज सेवी इन्हें कोई चीज देता है तो संस्था के कर्मचारियों से संपर्क कर उन्ही के माध्यम से संपर्क करें।CMO ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के बृद्धाश्रम में प्रवेश करेगा तो उसपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी BMO अग्रवाल के अनुसार शहर में जो मौत हुई है उनमें से सर्वाधिक 60 से अधिक उम्र के ही पाए गए है।