
23 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, मायके पक्ष के परिजनों ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप– सागर रोड गणेश कॉलोनी में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या–
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर रोड गणेश कॉलोनी निवासी हीरालाल विश्वकर्मा पूर्व सैनिक की बहू प्रीति विश्वकर्मा जोकि सटई रोड बैहर के हनुमानजी मंदिर के पास निवासी का विवाह लगभग डेढ़ साल पूर्व रुपेश विश्वकर्मा निवासी सागर रोड गणेश कॉलोनी के साथ हुआ था जिस पर मृतिका के मायके पक्ष के लोगों ने दहेज प्रताड़ना के आरोप ससुराल पक्ष पर लगाए हैं, मृतिका के भाई धीरज विश्वकर्मा ने कहा कि मृतिका को उसका पति साथ में नहीं रखता था और मृतिका की सास और पति दहेज के लिए प्रताड़ित करता था, यह घटना 29 नवंबर दोपहर करीब 4:00 बजे की है, मटका का ससुर और पिता दोनों ही बुझावल किसी काम से साथ में गए थे, इस पूरी घटना के लिए सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी।।