कार्पोरेट घरानों की कठपुतली मोदी सरकार:- एड. राकेश महाले, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बढ़ती महंगाई ईंधन की मुल्यवृध्दी के खिलाफ़ लोनिया ग्राम मे हुआ विरोध
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बढ़ती महंगाई ईंधन की मुल्यवृध्दी के खिलाफ़ लोनिया ग्राम मे हुआ विरोध
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के आह्वान पर ग्रांम लोनिया के गार्मीणो नागरिकों ने एड राकेश महाले, कमल सिंह बैठे के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दाम में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन।
एड राकेश महाले ने कहा कि मोदी सरकार ने अच्छे दिनो का सपना दिखा कर केन्द्र सरकार बनाई गई। मगर केन्द्र की गलत नीतियों के चलते आज देश की अर्थव्यवस्था गर्त मे चली गई जिस आज पुरा देश महगाई की मार झेल रहा है केन्द सरकार द्वारा बार बार पेट्रोल डीजल और 10 वर्ष में घरेलू गैस के दाम बार बार वृद्धि की जा रही है प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत रसोई गैस पर भी सब्सिडी हकर दी गई है अब अन्य उपभोक्ता के लिए सब्सिडी 10 से कम आ रही है कमल सिंह बैठे जहां एक तरफ देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है वहीं और मोदी सरकार आम लोगों की मुसिबते बडा रही है प्रदर्शन करने वालों में जमुना बाई बैठे दिनेश भोषम कमल शीलु ईश्वर सिलु राजु भोषम भागरती सिलु मनीष सिलु सम्भुलाल सिलु नेहा सिलु सहित ग्रामीण मौजूद दे।