
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व बफर जोन के ग्राम सेरा में टाइगर ने किया दो मवेशियों का शिकार
सोहागपुर ।वन्य क्षेत्र सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में टाइगर ने आदिवासी अंचल के दो पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया है जिसकी जानकारी ग्राम सेरा के निवासी सुखराम व लखन ने वन्य क्षेत्र अधिकारी को दी है
ग्रामीणों ने बताया की हमारे मवेसी जंगल मे विचरण गए हुए थे वापस लौटने पर दो जानवर कम पाए गए जिन्हें ढूंढने हम जंगल की ओर गये तो मवेसी जंगल मे मृत मिले जिनपर टाइगर के पंजे पाए गए एक जानवर के पैर को खाया गया है वही दूसरे के गर्दन पर निशान है ।