
सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास समिति ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दीवाली।
आमला। दीपावली के पावन अवसर पर सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास समिति के सदस्य कुलदेवी बाल आश्रय गृह हैप्पी चिल्ड्रन होम आनथ आश्रम पहुंचे और बच्चो के साथ दीपक जलाकर और मिठाई खिलाकर दीपोत्सव मनाया।
संस्था की अध्यक्षा आराधना मालवी ने बताया कि अनाथ आश्रम में रहने वाले बच्चों को अपने माता पिता की कमी महसूस न हो इसलिए हमलोग यहां पर दीपावली मनाने आये हैं। समिति द्वारा बच्चो को दीपक, मिठाई, फल के साथ ही ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े, जैकेट, टोपा, और खेलने के लिए बैडमिंटन रैकेट प्रदान किए हैं ।
समिति सदस्यों द्वारा बच्चो के साथ दीप प्रज्वलित किए और मिठाई फल प्रदान किए। बच्चे संस्था के सदस्यों के साथ दीपावली मनाकर अत्यंत प्रसन्न थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आराधना मालवी, लक्ष्मण चौकीकर, प्रतिभा राजपूत, ओकेेश नाईक एवं संस्था के सदस्य मौजूद थे।