
पिपरिया के साथ 33 के व्ही फीडर में होगा मेंटनेंस कार्य, 50 से अधिक ग्राम होंगे प्रभावित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 7 के व्ही फीडर जैसे सांडिया, शंखनी, माछा, कन्हवार, ठूंठादहलवाडा, पिपरिया शहर के 33 केव्ही लाइन में मेंटनेंस कार्य किया जाना है इसके चलते सुबह 10 से 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी वही सांडिया में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहने प्रतिपत्र जारी किया है जिसके चलते रानी पिपरिया, मोकलबाड़ी, भोखेड़ी, पांजरा, निवारी, भटगांव, भानपुर, चांदीखेड़ी, सांडिया, सिवनी, पचलावरा, गाड़ाघाट, सेमरीतला, सेमरी किशोर, सुरेलाकला, जमाड़ा, चंदेरी, कजरौटा, तिगड़ा, माझा, बनियाखेड़ी खापरखेड़ा, सिलारी, पडरखा, परिहार पिपरिया, मरकाढाना, शंखनी, गुरारी, मुड़ियाखेड़ा, उदयपुरा, कन्हवार, महलवाडा, बांसखेड़ा, बनियाखेड़ी, पौड़ी, पौसेरा, जिनौरा, सिरपन, ठूंठादहलवाडा, बकांच, नयागांव, नंदवाड़ा, सर्रा, राईखेड़ी, बोरी, पिपरिया शहर, मंगलवारा क्षेत्र, सांडिया रोड, शोभापुर रोड, मोहता प्लाट, पिपरिया, खिरिया, रामपुर एवं इनके समीपस्थ ग्राम प्रभावित होंगे ।
मेंटेनेंस कार्य के चलते समय अवधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।