
इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मस्जिदो को रोशनी से सजाया गया हुई इबादत निकाला जुलूस
पिपरिया। शुक्रवार को शहर में पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मुस्लिम धर्मानुलम्बियों ने बड़े उत्साह से मनाया पिपरिया मंगलवारा जामा मस्जिद बिलाल मस्जिद और मदीना मस्जिद में शुक्रवार को हुजूर सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के ईद मिलादुन्नबी पर्व पर दरूद और सलाम और फातिहा का आयोजन किया गया साथ ही शुक्रवार की नमाज अदा करने के के बाद कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतीकात्मक संक्षिप्त धार्मिक कार्यक्रम मस्जिदों में संपन्न हुए सार्वजनिक जुलूस में भी सोसल डिस्टेंशन का पालन कर तीनो मज्जिदो से अलग अलग जुलूस निकाले गए जिससे ज्यादा भीड़ इकट्ठी न हो साथ ही प्रशासन ने भी पारंपरिक कार्यक्रमों पर फिजिकल डिस्टेंस के साथ आयोजन पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया ।