
ग्राम कन्हवार बोर विनोवा वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र ने VHSD का आयोजन किया गया
पिपरिया। महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंर्तगत विशेष अभियान में महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार कार्यशाला आयोजित कर रही है प्रभारी परियोजना अधिकारी चित्रलेखा श्रीवास्तव ने बताया कि आज ग्राम कन्हवार बोर एवं विनोवा वार्ड में नवीन गर्ववती महिलाओं का पंजीयन किया गया 9 महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण कर टीकाकरण किया गया। साथ ही 21 बच्चों को भी टीके लगाए गए PMMVY के तीन एवं 1 लाडली लक्ष्मी योजना का फार्म भी भरा गया हाई रिस्क महिलाओं एवं कुपोषित बच्चों के घर जाकर मुलाकात कर NRC में भर्ती हेतु प्रेरित किया गया विभागीय योजना की समीक्षा कर सत प्रतिशत हितग्राहियो को दिलाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही THR/ RTE का सत्यापन किया गया
इस कार्यक्रम में पर्यवेक्षक रीतू मेहरा,ए एन एम शील शर्मा जी झारिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मंजू चौकसे, अनिता पठारिया आदि उपस्तिथ रही