
विश्व हिन्दू परिषद के कार्य-विभाग सेवा की प्रांत बैठक सरस्वती शिशु मंदिर मटकुली में हुई संपन्न
Bhagwansinghrajput
पिपरिया-आज विश्व हिंदू परिषद के कार्य विभाग सेवा की प्रांत बैठक सरस्वती शिशु मंदिर मटकुली में संपन्न हुई इस बैठक में बैठक उद्घाटन सत्र को प्रांत संगठन मंत्री खगेन्द जी भार्गव ने संबोधित करते हुये विश्व हिन्दू परिषद के कार्य के विस्तार के लिये सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला ।
द्वितीय सत्र में सेवा के भोपाल क्षेत्र प्रमुख राकेश अग्रवाल द्वारा विभिन्न सेवा कार्य की कार्य योजनाओं से अवगत करवाया।
तृतीय सत्र में प्रांत सह संगठन राजकुमार सिंह द्वारा संस्कार शालाओं की आवश्यकता एवं प्रशिक्षण पर बल दिया।
सेवा की बैठक का समापन सत्र में क्षेत्र संगठन मंत्री- दिनेश उपाध्याय ने अपने प्रबोधन में कहा कि- सेवा के द्वारा हम धर्मातंरण पर अकुंश लगा सकते हैं, साथ ही उन्होंने 17 नवम्बर से प्रारंभ होने वाले हिन्दू हितचिंतक अभियान के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि सभी को प्रयास करना चाहिए कि अपने प्रखंड व जिले का लक्ष्य अवश्य पूर्ण हो।
बैठक का संचालन प्रांत सह सेवा प्रमुख डा. शिवराम सिकरवार द्वारा किया गया।
बैठक में क्षेत्र प्रमुख राकेश अग्रवाल, प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी, दुर्गावाहनी प्रांत सा०मि० प्रमुख दीपा शर्मा, विभाग संगठन मंत्री गोविंद कनोजिया सहित मध्य भारत प्रांत के सभी विभागों व जिलों के सेवा प्रमुख सह सेवा प्रमुख, पिपरिया जिला अध्यक्ष राम विलास पटैल, जिला कार्याध्यक्ष पुष्पेन्द्र भार्गव, जिला उपाध्याय द्वय जीवन साहू , दूधनाथ केवट, जिलामंत्री अरविन्द पटेल, सहमंत्री शैलेश दुबे, सा. समरसता प्रमुख शेरसिंह रघुवंशी, कोषाध्यक्ष धनीराम मौर्य, जिला गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा, जिला संयोजक दशरथ पटेल, समाजसेवी ललित साहू उपस्थित थे।
बैठक को सफल बनाने में ललित जी साहू , सुखराम कहार, संजय कहार, छात्रावास अधीक्षक, रामकृष्ण रघुवंशी, रोहित रघुवंशी, अमित राजपूत, विक्की नागवंशी सरस्वती शिशु मंदिर परिवार मटकुली सहित विहिप व बजरंग दल सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।