
आंगनबाड़ी केंद्र सिंगानामा में बी.एच.एस. एन. डी. दिवस मनाया गया
पचमढ़ी । दिनांक 27/10/2020 को आंगनबाड़ी केंद्र सिंघानामा में बी एच एस एन डी दिवस का आयोजन किया गया । एएनएम द्वारा 8 बच्चों को टीका लगाया गया और 3 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और 4 महिलाओं का टीकाकरण किया गया पर्यवेक्षक मैडम रजनी वर्मा द्वारा सभी को साफ सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता रखने को कहा गया एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी दी गई गर्भवती महिलाओं को विभिन्न प्रकार के व्यंजन के बारे में बताया गया पोस्टिक पोषण मटका संतुलित आहार एवं सूच्म पोषक तत्वों की जानकारी दी गई इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांति बरकड़े सहायिका कला बाई आशाकार्यकर्ता पुष्पा बाई उपस्थित रहे