
पचमढ़ी के कोरोना पीड़ित युवक ने लगाई शासन प्रशासन से न्याय की गुहार
पिपरिया। हिल स्टेशन पचमढ़ी निवासरत पारस कहार जो कि कुछ समय पूर्व कोरोना से संक्रमण से ग्रसित हुए थे स्वस्थ्य होकर न्याय के लिए शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है। जिसमे कलेक्टर होशंगाबाद,अध्यक्ष छावनी परिषद,मुख्य आदिशासी अधिकारी पचमढ़ी,विधायक ठाकुरदास नागवंशी को पत्र लिखा है जिसमे निवेदन किया गया है कि में एक ऑटो चालक हूँ निजी डाक्टर की सलाह से मैने पिपरिया अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि पॉजिटिव आया था पचमढ़ी में पहला केस होने से पूरे शहर में मेरे नाम की मुनादी कर दी गई जिससे स्वस्थ होने के बाद भी सभी मुझसे घृणा करने लगे है मेरे परिवार में मेरे दो बच्चे एवं पत्नी है मेरे घर का लालन पोषण मुझ पर ही आधारित है । मुनादी होने से कोई मेरे ऑटो में बैठना नही चाहता है जिससे में बहुत आहत हूं। मेरे अलावा भी शहर में और भी मरीज संक्रमित निकले मगर किसी भी व्यक्ति की मुनादी नही की गई अब मेरी आर्थिक परिस्तिथि दिन व दिन बिगड़ती जा रही है। इसी बात से आहत में आपसे न्याय की गुहार लगा रहा हूं। कृपया कर ऐसी परिस्तिथि में मेरे और मेरे परिवार को राहत राशि एवं सम्मान हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं। आशा है आपका सहयोग मुझे जरूर प्राप्त होगा