
पीएम आवास योजना की निष्पक्ष जांच कराकर पात्र हितग्राहियो को राशि आवंटन हेतु- अनुविभागीय अधिकारी को कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
पिपरिया- पीएम आवास योजना की पूर्व की 855 एवं 700 पात्र हितग्राहियो की सूची एवं वर्तमान में कितने हितग्राहियो की कितनी राशि आई और कितने हितग्राहियो को राशि प्रदान की गई कि सूची प्राप्त करने व पीएम आवास चयन में पक्षपात पूर्ण राशि आवंटन पर तत्काल रोक लगाकर पारदर्शी प्रक्रिया से पात्र हितग्राहियो को राशि आवंटन करने हेतु कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि शहर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरपालिका के पूर्व पार्षदगणो को जानकारी प्राप्त हुई गत दिनों नगरपालिका की पहली किस्त किसी और जगह से भुगतान कि जा रही है इसे सीधा नगरपालिका से सीधे उपभोक्ताओं के खाते में ट्रांसफर कराये जाने का प्रावधान है वैसा किया जाए जिससे हितग्राही परेशान न हो, साथ ही कुछ ऐसे हितग्राही है जिनकी दूसरी ओर तीसरी क़िस्त उन्हें नही मिली जिनके मकान पिछले 2 वर्षों से टूटे हुए पड़े है, नए हितग्राहियो के बजाए उन्हें पूरी क़िस्त प्रदान की जावे जिससे भवन निर्माण हो सके जो कि अपने अपने घरों में पन्नी तानकर रह रहे है ।
अतः आपसे निवेदन है कि आवास हितग्राहियो को पात्रता के आधार पर राशि वितरित व पीएम आवास से संबंधित जानकारी की लिस्ट प्रदान करने की कृपा करें ।
साथ ही नगरपालिका में पारदर्शिता लाने हेतु उचित दिशानिर्देश जारी करे ।
फिर भी नगरपालिका द्वारा पक्षपात किया गया तो एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस धरना प्रदर्शन व आंदोलन के लिए विवश होगी साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा जिसकी सारी जबाबदारी प्रशासन की होगी ।
अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) नितिन टाले को ज्ञापन सौंपने में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, विधानसभा प्रभारी हरीश बेमन, जिला सचिव धर्मेन्द्र सिंह नागवंशी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नायक, रंजीत ठाकुर, दिनेश मौर्य, सुनील कुशवाह, राजकुमार राज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।