
मोटर पंप चोरी करने वाले तीन आदतन अपराधी को सोहागपुर पुलिस ने किये गिरफ्तार
सोहागपुर । शहर में अपराध नियंत्रण करने पुलिस अधीक्षक एवं sdop के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी महेंद्र सिंह निर्देशन चोरी की घटना को अंजाम देने वालो चोरों की धड़पकड़ के लिए एक विशेष टीम गठित की गई थी जिसमें स्थाई वारंट एवं संपत्ति संबंधी अपराधियो को पकड़ने का अभियान चलाया गया इस टीम में प्रधान आरक्षक वीरेन्द शुक्ला प्रधान आरक्षक मनोज आरक्षक मोहसिन खान आरक्षक मनोज सोनी आरक्षक रोहित ठाकुर महिला आरक्षक सलोनी को साथ लगातार सर्चिंग अभियान में चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की इसी अभियान के अंतर्गत जेट पंप चोर जो घरों से रात्रि में ताला तोड़कर चोरी करते थे पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाना प्रभारी ने बताया कि लहंगा बमोरी निवासी राहुल पिता राजेश गडवाल ऋषभ पिता राजेश गडवाल सरदार उर्फ सुरेंद्र नागवंशी तीनों निवासी लंगा बमोरी के कब्जे से 5 जेट पंप 8 मोबाइल जो अलग-अलग कंपनियों के एवं एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट्स 110cc की आज दिनांक 23/10/2020 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है जिनको दिनांक 24/10/ 2020 को माननीय न्यायालय सोहागपुर पेश किया जाएगा