
लव जिहाद की बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर एसडीओपी को पुलिस महानिरीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन
पंकज पाल जिला ब्यूरो
सिवनी मालवा- हिंदू सेना द्वारा लव जिहाद की बढ़ती हुई घटनाओं को लेकर जिला अध्यक्ष कल्लू राठौर जिला उपाध्यक्ष सुजीत यदुवंशी जिला महामंत्री जानू देवड़ा की उपस्थिति में एसडीओपी सौम्या अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा ।
नगर अध्यक्ष तुषार लोवंशी ने बताया कि नगर में आए दिन लव जिहाद की घटनाएं बढ़ती जा रही है नगर का माहौल खराब करने की उपद्रवियों द्वारा कोशिश की जा रही है ।
ब्लॉक अध्यक्ष दीपक हिंदुस्तानी और ग्रामीण अध्यक्ष रितेंद्र गौर ने बताया कि विगत 8 से 10 दिन पहले एक युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी, अचानक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने आपको किसी मुस्लिम युवक के साथ जाना बता रही है यह वीडियो जोर-जबदस्ती से बनवाया गया है यह युवती लव जिहाद का शिकार हुई है यदि शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो हिंदू सेना उग्र आंदोलन
करेगी ।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष सुधीर साध, उपाध्यक्ष देवेंद्र गौर, मोहित शुक्ला, महामंत्री प्रतीक तिवारी, महासचिव शिवम गोर, सचिव अनिल खत्री, दीपक कुशवाह, नितेश राठौर, संतोष रघुवंशी, शुभम राठोर, योगेश मालवीय, चिराग घावरी, राजवीर मौर्य, शैलेंद्र सुनानी, अभिजीत सिंह ठाकुर, राज विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।