बेखौफ जनता और चिंता में प्रशासन ….कोरोना अभी गया नहीं है सिर्फ लॉकडाउन गया है – पीएम मोदी_

पिपरिया | जैसा कि सर्वविदित है पिपरिया का नवदुर्गा महोत्सव सिर्फ स्थानीय स्तर तक सीमित ना होकर पूरे प्रदेश में अपनी भव्यता के लिए मशहूर है, जिसका पूरे वर्ष यहां की स्थानीय एवं ग्रामीण जनता को इंतजार रहता है जिसके चलते प्रतिवर्ष नवरात्रि पर यहां पर हजारों की तादाद में लोग माता रानी के दर्शनों हेतु निकलते हैं । परंतु इस वर्ष कोरोना नामक वैश्विक महामारी ने दर्शनार्थियों को परेशानी में डाल दिया है, जिसके मद्देनजर शासन प्रशासन द्वारा बार-बार सुरक्षा हेतु समझाइश दी जा रहे हैं परंतु फिर भी आमजन इस महामारी को बहुत ही हल्के में आंक रहे हैं । सड़कों पर हजारों की तादात में घूमती भीड़ ना तो मास्क का उपयोग कर रही है ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रही है जैसे ही कोई वर्दीधारी अगर सामने पड़ जाता है तो सिर्फ उनसे अपने आप को बचाने के लिए औपचारिकता वश किसी पहने हुए कपड़े से या रुमाल से अपना मुंह ढक कर वहां से निकल जाते हैं । वहीं दूसरी ओर वे लोग हैं जो इस बीमारी की गंभीरता को समझ रहे हैं या करीब से इसे देख चुके हैं वे लोगों की भी सारी मेहनत को यह बेखौफ लोग व्यर्थ में जाया कर रहे हैं । बाजार के हालत देखकर ऐसा लगता है कि कोरोना नाम की कोई बीमारी ही नहीं थी बस एक जुमला मात्र था जो अब नही है ।
समस्त नगरवासियों से _डेली ब्लास्ट परिवार और शासन प्रशासन_ की विनम्र अपील है कि कृपया निर्धारित मापदंडों का पालन करें तथा स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखे । साथ ही देश के बिगड़ते हालात को संभालने में अपना सहयोग प्रदान करें । कोरोना अभी गया नही है सिर्फ लॉकडाउन लगाना बंद किया है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129