
नव दुर्गा उत्सव समिति तहसील कॉलोनी ने की निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पूजा अर्चना
पिपरिया । वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में जहां हिंदुस्तान भी करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ता जा रहा है वही एक सर्वे अनुसार लगभग 60 से 70% लोग डब्ल्यूएचओ द्वारा निर्धारित मापदंडों का अनुसरण कर अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं, इन्हीं मापदंडों का पालन स्थानीय नगरपालिका द्वारा भी कराया जा रहा है जिस हेतु उनके द्वारा प्रत्येक दुर्गा पंडाल के समक्ष कुछ दूरी पर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील भी की गई । जिसका लोगों द्वारा पालन भी किया जा रहा है परंतु अभी भी कुछ लोग इस बीमारी को बहुत हल्के में लेकर खुद भी संक्रमित हो रहे हैं और जाने अनजाने में अन्य लोगों को भी संक्रमित कर रहे हैं । जिस कारण हम पूरे प्रयास करके भी इस बीमारी से निजात नहीं पा पा रहे हैं । लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन भी हर तरह से प्रयास कर रहा है और कई माध्यमों से आमजन से अपील भी कर रहा है कि वह मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । आप सभी से डेली ब्लास्ट न्यूज़ परिवार की भी अपील है कि निर्धारित मापदंडों का पालन करें एवं स्वयं को, परिवार को व अपने देश को सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका निभाए ।