
मंगलवारा चौराहे पर स्तिथ माँ दुर्गा मंदिर में हुआ घट स्थापना कार्यक्रम
पंकज पाल की रिपोर्ट
पिपरिया। शहर के ह्रदय स्थल मंगलवारा चौराहा पिपरिया दुर्गा मंदिर धार्मिक न्यास में मातारानी की घटस्थापन की गई पूर्ण रूप एवं विधिविधान से पूजन अर्चन कर मातारानी का नवरात्रि पर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में जिला सतर्कता समन्वय मॉनिटरिंग विजिलेंस भारत सरकार सदस्य अरविंद राय, गन्नू महाराज , प्रेम शंकर साहू, फूल सिंह रघुवंशी, सुंदरलाल दुबे उपस्थित थे,
मातारानी की घट स्थापना एवं हवन पूजन पंडित सीताराम दुबे,, शुभम तिवारी, ओम प्रकाश दुबे ने किया