
आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही 2750 KG महुआ ,लाहन 92 Lt. कच्ची शराब अनुमानित ₹ डेढ़ लाख कीमत 13 प्रकरण कायम
पिपरिया। शुक्रवार को पुलिस एवं राजस्व विभाग की सयुक्त टीम ने विशेष अभियान के अंतर्गत अम्बेडकर वार्ड कुचबंदिया मोहल्ला पिपरिया में दविश दी जिसमे भारी मात्रा में अवैध महुआ लाहन और हाथ भट्टी शराब जप्त की गई।
पिपरिया आबकारी वृत प्रभारी नीलेश पॉवर ने बताया कि अवैध मदिरा के विनिर्माण,संग्रह,विक्रय एवम् अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत , थाना स्टेशन रोड पिपरिया और आबकारी विभाग पिपरिया द्वारा जिला आबकारी अधिकारी होशंगाबाद और एसडीओपी पिपरिया के मार्गदर्शन में आंबेडकर वार्ड , कुचबंदिया मोहल्ला में औचक कार्रवाई आज सुबह से प्रारंभ की गई । लगभग 4 घंटे चली कार्रवाई में दल द्वारा13 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कायम कर 2750 किलोग्राम लाहन, 92 लीटर हाथभट्टी शराब एवम् शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई । महुआ लाहन 125 कुप्पो , मटको में रखा हुआ था ।बहुत से कुप्पे जमीन खोदकर निकाले गए ।जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 151200 रुपये आंकी गईं है। 03 प्रकरणों में विवेचना प्रारम्भ है ।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय तिवारी,आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार , उपनिरीक्षक उम्मेद सिंग राजपूत, ASI हम्मीर सिंह,ASI सुखचंद्र निरापुरे, मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह ,कैलाश अखण्डे, दिनेश धुर्वे,ललित ठाकुर,राजकुमार धाकड़,लोकेश शिल्पी, संजय शेरके,राधेश्याम चौधरी, सनेह साहू,महिला आरक्षक,अरुणा सम्मिलित रहे। उन्होंने मीडिया को बताया कि किसी भी प्रकार से शराब की अवैध बिक्री को रोकने हेतु अमला मुस्तैद है एवं मुखबिरों के संपर्क में है । सूचनाएं प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है।