
ग्राम पचलावडा में गैस सिलेंडर फटने से घर मे लगी आग पुलिस और ग्रामीणों की मदद से टला बढ़ा हादसा
पिपरिया बरेली मार्ग के बीच स्तिथ ग्राम पचलावडा में एक किसान के घर दोपहर अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई जिससे घर का में रखा जरूरी सामान जलकर खाक हो गया मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर पचलावडा से फ़ोन द्वारा सूचना मिली की ग्राम के ही एक घर मे आग लगी हुई है तुरंत इसकी सूचना 100 dail के चालक तखत पटेल एवं स्नेह साहू को घटना स्थल पहुचाया गया जहाँ पहुच ग्रामीणों की सहायता से घर मे लगी आग पर काबू पाया आरक्षक स्नेह साहू ने बताया ग्राम के करिया ठाकुर एवं सवोद्रा बाई के घर में आग की खबर प्राप्त होने पर तुरंत यहाँ पहुचे तथा आग पर काबू पा लिया गया है फायर बिग्रेड भी मौके पर समय पर पहुच चुकी थी आगजनी से घर मे रखा राशन और मकान को क्षति पहुँची है ।