
दलित नवविवाहिता के साथ गैंगरेप के सातों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिपरिया। तहसील के अंर्तगत ग्राम पुनॉर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला थाने पहुँचा था । पीड़िता ने घटना। के 15 दिनों बाद अपने पिता के साथ थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को संज्ञान में लेकर 3 नामजद आरोपी 6 घंटो में ही गिरफ्तार कर लिए गये थे।शेष चारो आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिए गए है ।अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेन्दु जोशी ने मीडिया को बताया पीड़िता के द्वारा थाने में अपहरण एवं बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर बताए गए चार नामजद आरोपियों में से तीन को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था बाकी आरोपियों के बाहर होने के चलते विशेष टीम को रायसेन से गिरफ्तार किया गया एक आरोपी आज सुबह गिरफ्तार किया गया है 24 घंटो के अंदर सभी सातों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है जिन्हें मेडिकल कराकर अभी अभिरक्षा में ले लिया गया है।
1विक्रम किरार पिता जगदीश पटेल ,
2 राजेंद्र किरार पिता केसर सिंह पटेल ,
3 धर्मेंद्र किरार पिता पदम सिंह पटेल तीनों पुनौर निवासी वहीं
4 वीरेंद्र किरार पिता बलवीर सिंह पटेल ग्राम करपे जिला रायसेन
वहीं अज्ञात आरोपी
5 राजपाल पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत ढोलपुर निवासी उदयपुरा
6. अज्ञात आरोपी नित पाल पिता पोहोप सिंह राजपूत निवासी बारेकला थाना उदयपुरा इन सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
वही मामले का 7 वा आरोपी सोनू पिता बालकृष्ण राजपूत निवासी ढोलपुर थाना उदयपुरा जिला रायसेन को आज सुबह गिरफ्तार किया है।