
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की ग्राम बैठक जमाडा मै संपन्न
राष्ट्रीय बजरंग दल की ग्राम बैठक पिपरिया के पास जमाडा ग्राम में संपन्न हुई जिसमें जिला अध्यक्ष आदेश जावरे ने बताया कि संगठन विस्तार के लिए लगातार जिला, तहसील एवं खंड की बैठक निरंतर चल रही है बैठक मे श्री , जिला महासचिव दीपेश पटेल, जिला गोरक्षा प्रमुख कपिल राजपूत, तहसील उपाध्यक्ष दीपक सोनी, तहसील गोरक्षा प्रमुख किशन जी यादव तहसील महासचिव लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा करिया भैया गोरक्षा प्रमुख किशन जी यादव ने समस्त कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया,देश में चल रहे षडयंत्र पूर्वक लव जिहाद,धर्मांतरण,गौ हत्या,पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक गांव में राष्ट्रीय बजरंग दल के संगठन विस्तार को लेकर यह योजना बनाई गई जिला अध्यक्ष आदेश जावरे ने आबहन किया कि प्रत्येक ग्राम में राष्ट्रीय बजरंग दल का भर्ती अभियान चलाया जाए,बैठक के उपरांत ,करिया भैया की अनुशंसा पर ग्राम जामडा एवं ग्राम , पिपरिया, जालौन से 42 कार्यकर्ता उपस्थित रहे बैठक समापन के बाद जिला अध्यक्ष,आदेश जावरे जी ने कार्यकर्ताओं को दायित्व दिए बलवंत जी गुर्जर अध्यक्ष राजू भाई उपाध्यक्ष शुभम पांडे महामंत्री का दायित्व संभालेंगे