रविवार को 16 कोरोना पॉजिटिव,रैपिड किट के भरोसे कोरोना जांच,एम्स में किट का टोटा आरटपीसीआर सैंपलिंग ठप्प, सैकड़ो सैम्पल रिपोर्ट पैंडिंग

कोरोना कम्यूनिटि स्प्रेड चारो तरफ है रविवार को 16 कोरोनो मरीज निकले है। पिपरिया में 10 पचमढ़ी हिल स्टेशन पचमढ़ी में 6 पॉजिटिव रिपोर्ट चिन्हित हुई है। कोरोना सैंपल जांच किट एम्स भोपाल में निल हा गई महज रैपिड किट से जांच चल रही है जो पूरी तरह विश्वसनीय नही कही जाती है।
कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है नागरिक जांच के नाम पर भगवान भरोसे है। वैक्सीन कोई है नही बस हफ्ता दस दिन में पॉजिटिव जो युवा और स्वस्थ्य है कोरोना से जीत पा रहे है। एक दर्जन मौते बुजुर्ग पॉजिटिव की हो चुकी है। नागरिकों को सिर्फ एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है घर से बाहर नही निकलना है जरुरी काम से ही निकले धंधे चौपट है गरीब,मध्यम वर्ग परिवार के भरण पोषण के लिए मजबूरन बाहर निकल रहा है संक्रमित हो रहा है लोग स्वयं परेशानियां झेलने और जान गवांने मजबूर है। शासन प्रशासन कोरोना बीमारी से लडऩे की तैयारियां तक अधूरी है वैक्सीन तो दूर की बात है। नागरिक भयावह दौर से गुजर रहे है। रविवार को बनखेड़ी में कोरोना संक्रमण कोई मरीज चिन्हित नही हुआ है।
सैकड़ो सैंपल जांच रिपोर्ट पैंडिंग
पिपरिया से 400 बनखेड़ी से 300 जांच सैम्पल एम्स भोपाल पैंडिंग है जांच किट ही एम्स में खत्म हो गई है। 400 पॉजिटिव मरीज पिपरिया में चिन्हित हो चुके है वही बनखेड़ी पचमढ़ी में अनेक पॉजिटिव मरीज है जो होम आइसोलेट है। अब तो घर में ही पॉजिटिव को नजरबंद किया जा रहा है। पॉजिटिव मरीज के इलाके में कैंटोनमेंट जोन तो बनता है लेकिन उसका संजीदगी से पालन कोई कर रही रहा है। कैसे संक्रमण थमे और संक्रमित लोग न हो यह बड़ा सवाल है।
इनका कहना है
रैपिट किट से जांच हो रही है। एम्स में आरटीपीसीआर के सैंपल नही लिए जा रहे है। पूर्व की जांच रिपोर्ट पैंडिंग है। रविवार को 16 पॉजिटिव चिन्हित हुए हुए है।
डॉ.एके अग्रवाल,बीएमओ

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129