
इंदौर (खरगोन) से पचमढ़ी जाते वक्त कार पेड़ से टकराई पांच गंभीर सभी को 100 dail की मदद से पहुँचाया शासकीय अस्पताल
पंकज पाल
पिपरिया। पचमढ़ी पिपरिया रोड के बीच ग्राम झिरिया में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें सबार 5 लोगो को गम्भीर चोटे आई है
100 dail आरक्षक स्नेह साहू ने बताया कि फ़ोन पर कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झिरिया नाके के पास एक कार एक्सीडेंट हो गया है जिसमे 5 से 6 लोग गंभीर अवस्था सड़क किनारे पड़े हुए है सूचना प्राप्त होते है मंगलवारा एवं स्टेशन रोड की 100 dail तुरंत घटना स्थल पहुँची जहाँ पहुच घायलों जितेंद्र सोनी उम्र 31 वर्ष इंदौर,सपन पाटीदार खरगौन, हिमांशु महाजन खरगौन,अमन वर्मा खरगौन,शुलभ कोसारी निवासी धार को प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है । घायलों को भर्ती करते समय अस्पताल स्टाफ का कोई सदस्य मदद करने नही पहुँचा ये चिंता का विषय है। घायलों को तुरंत उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पहुचाने में थाना स्टेशन रोड आरक्षक स्नेह साहू पायलट चंद्रकांत विश्वकर्मा एवं मंगलवारा थाने से आरक्षक मिथलेश मेहरा एवं पायलट संजय पटेल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।