
गैस से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा कोई हताहत नही
बैतूल । (आठनेर) इंडियन गैस का ट्रक अनियंत्रित होकर आठनेर के समीप पलट गया परंतु कोई हताहत नहीं हुई ड्राइवर ने बताया इंडियन गैस का ट्रक भोपाल से बोथी गैस एजेंसी पहुंचा रहे थे लेकिन बैतूल जिले के आठनेर ग्राम के पास यह ट्रक पलट गया सुबह 9:00 बजे जिसमें कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई