
कांग्रेस सेवादल की बैठक पिपरिया स्वाद होटल में सम्पन्न राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर पूरे देश मे चलाया जाएगा सदस्यता अभियान
पिपरिया। सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी भाई देसाई के निर्देश पर पूरे देश मे सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और मध्यप्रदेश सेवा दल अध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरिवंश के दिशानिर्देश अनुसार पूरे प्रदेश मे सेवादल संगठन मजबूती के लिए होशंगाबाद जिले के सेवादल (अध्यक्ष) जितेन्द्र सोलंकी जिला सचिव आशीष सिंह राजपूत ने पिपरिया ब्लाॅक नगर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की इस बैठक में जिला महासचिव सीताराम सिलाबट ने बताया गया कि संगठन मजबूत के लिए गांव से कम से कम पांच पांच सैनिक तैयार करे और केंद्र सरकार जो अध्यादेश लेकर आई है और सरकारी सम्पत्ति को प्राईवेट करण किया इसका विरोध का प्रचार प्रसार गांव पहुचायेगे हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे सेवादल के सैनिकों द्रारा सभी जगह ब्लाॅक नगर मे निष्ठा ईमानदारी से कार्य करेगे -इस बैठक में मंडल अध्यक्ष सुमंगल सिंह राजपूत, फईम अब्दुल्ला,पप्पू बारसी, अभय सिंह राजपूत,श्याम विहारी राजपूत,दारा सिंह पटेल,धर्मेंद्र सिंह राजपूत,नरेंद्र दुबे,सहित सेवादल सैनिक उपस्तिथ रहे।