पिपरिया स्ट्रांग रूम पहुंची ईवीएम मशीन, जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में पीजी कालेज में किया नजरबंद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार शाम जिला मुख्यालय से ईवीएम और वीवीपीएटी का पहला रेंडमाइजेशन मशीन कोटा पिपरिया पहुंचा जिसे जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथि में उतारा व शासकीय भगत सिंह कालेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है ।
आपको बता दे की कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में पिपरिया रिटर्निंग अधिकारी संतोष तिवारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैभव बैरागी ने राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम मशीन उतरवाई, वहीं सेंट जोसेफ स्कूल में मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स ने वोटिंग की बारीकियों का प्रशिक्षण भी दिया ।
पिपरिया विधानसभा के 317 मतदान केंद्रों के लिए 367 बैलेट यूनिट, 367 कंट्रोल यूनिट और 396 वीवीपीएटी मशीनों का आवंटन किया गया ।