
आरोग्य भारती की बैठक हुई संपन्न संगठन विस्तार योजना पर हुई चर्चा
बैतूल, आरोग्य भारती की बैठक कार्य योजना एवं संगठन विस्तार के प्रायोजनार्थ शायकाले समय दिनांक 29 सितंबर 2020 को विकासनगर बैतूल मैं आरोग्य भारती की बैठक संपन्न हुई। आरोग्य भारती के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार जिसमें संगठन का विस्तार एवं कार्य योजना के बारे में चर्चा हुई. नीलम दुबे दीदी ने पर्यावरण के साथ- कुरौना काल में स्वस्थ कैसे रहे. एवं क्या आहार विहार ले. कैसे रहा जाए और सामाजिक दूरी कैसे बनाए रखें इस पर प्रकाश डाला किशोरी, विकास गर्भ संस्कार मधुमेह मुक्त भारत, इत्यादि बिंदु पर भी चर्चा हुई एवं संगठन को आगे कैसे बढ़ाया जाए गांव गांव तक आरोग्य भारती को कैसे पहुंचाएं इस पर चर्चा हुई। एवं स्वस्थ जीवन शैली के बिंदुओं पर प्रकाश डाला.
इस दौरान संगठन के प्रांतीय सह विद्यालय प्रबंधन प्रमुख डॉक्टर शैलेंद्र सोनी जिला अध्यक्ष बैतूल श्री अनिल जी दुबे महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती नीलम दुबे श्री राजेश सोनी जी डॉ उमेश छोटे श्रीमती राजबाला सोनी इत्यादि लोग उपस्थित रहे आभार डॉ उमेश धोटे जी ने व्यक्त किया.