
सरकारी स्कूलों पर अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन की कार्यवाही, किया स्कूलों का औचक निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया अनिशा श्रीवास्तव के आदेश पर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय स्कूल परिसर में अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार नीरज सिंह बेस ने बताया कि लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से हमे स्कूल परिसर क्षेत्रों पर अतिक्रमण करने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया ने संज्ञान लिया एवं आदेशित कर कार्यवाही करने के आदेश दिए जिसमे शासनीय एकीकृत माध्यमिक शाला सेमरी रंधीर, टेकापार, बम्होरी कला एवं बकांज पहुंचकर जांच की गई जिसमे टेकापार का निरीक्षण किया गया जिसमे एक शिक्षक अनुपस्थित पाई गई मगर उन्होंने इस संबंध में उनका अवकाश आवेदन प्राप्त हुआ है, साथ ही स्कूल की जमीन पर एक परिवार का कब्जा पाया गया है जिसे विधिवत कार्यवाही करके हटाए जाने के आदेश पारित किए गए है, साथ ही स्कूल छात्र छात्राओं के परिजनों से संपर्क कर बच्चों को नियमित स्कूल पहुंचाने की अपील की गई ।
नायब तहसीलदार नीरज सिंह बेस के साथ राजस्व निरीक्षक विष्णुकांत कौशल, पटवारी अनिल नायक, हल्का पटवारी विनय सिंह कुशवाह उपस्थित रहे ।