
मक्का की फसल पर लगा पोलसा रोग धान हुई लाल बार-बार रिमझिम बारिश से ब्लॉक के कई गांव प्रभावित
आमला । 90 दिन की मक्का फसल व 100 दिन की धान फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई जिसमें मक्का की 75 फीसदी व सोयाबीन की फसल पोलसा रोग से प्रभावित हो गई है जिसमें सोयाबीन की फली काली पढ़ती हुई नजर आ रही है वही सोयाबीन के झाड़ पीले हो गए हैं कनौजिया ग्राम व चावल के आसपास के ग्राम की फसलें बर्बाद हो गई है वही रामाली क्षेत्र की फसलें प्रभावित हुई है वही रतेड़ा क्षेत्र के आसपास की फसलें भी प्रवाहित हो चुकी है किसान श्रवण पवार ख़यालीराम शेरके की पुनिया घोड़ा से व सुंदरा ग्राम के आसपास भी फसलें बर्बाद हो गई उन्होंने बताया कि हमारी फसलों का शीघ्र राजस्व विभाग द्वारा निरीक्षण होना चाहिए वही फसलें पूरी तरह सूख गई मौसम नही खुलने के कारण रोग बढ़ता जा रहा है वही फसलें 50 प्रतिशत ही रह गई है वहीं धान की फसल काली व लाल हो चुकी जिससे चावल का दाना पूर्णतः रंग बदल चुका है व खराब हो चुका है वहीं कृषि विभाग टीम का अभी तक दौरा नहीं हुआ है वही विकासखंड के कुछ ग्राम के आसपास की फसलें भी इसी तरह बर्बाद हो गई है राजस्व विभाग का दौरा अभी तक नहीं हुआ है गौरतलब है कि मौसम के ना खुलने के कारण रिमझिम बारिश के कारण फसलें सड़ जाएगी वहीं बोरदेही के किसान अमित साहू ने बताया की गन्ना की बाड़ी मक्का की बाड़ी गिर चुकी है 1 सप्ताह की भारी बारिश ने फसलों का सत्यानाश कर दिया है वहीं कई ग्रामीण किसान प्रभावित हुए हैं वर्तमान में सोयाबीन मक्का धान की फसल पर रोग लगने से पोलासा किसान की मुंह जुबानी रोग बताया जा रहा है वही बीज विक्रेता पंकज चौहान ने बताया यदि इसी तरह मौसम रहा तो पूरी तरह फसलें खराब हो जाएगी जिसमें भुट्टा पतला वरदान लाल सोयाबीन का बीज रंग में फीका व पतला बारीक प्राप्त होगा फिलहाल फसल सूखने पर आ गई है समय पूर्ण बताया किंतु किसान की फसल बर्बादी की ओर है अभी तक जवाबदार अधिकारियों ने किसानों की फसलों का दौरा नहीं किया है