
रक्तदान महादान की अपील कर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजन रखा गया
विश्व गायत्री परिवार जिला बैतूल के तत्वधान में आमला नगर पैराडाइज स्कूल बंदा रोड आमला में आज दिनांक 25 सितंबर दिन शुक्रवार को विश्व गायत्री परिवार की ओर से समस्त आमला वासी से निवेदन कर रक्तदान महादान की अपील कर रक्तदान का कार्यक्रम आयोजन रखा गया है एवं आमला नगर के बहुत से लोग ले जाकर रक्तदान किया ।