
बनखेड़ी ब्लॉक के भ्रष्टाचारी सचिव रोजगार सहायक के हौसले बुलंद अधिकारियों द्वारा जांच में हो रही हीला हवाली
बनखेडी – बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जूनावानी ढाना में बहुत बडे भ्रष्टाचार का मामला विगत दिनों प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा लगातार उठाया गया था इस पूरे मामले में ग्राम वासियों द्वारा सचिव जीवन सिंह नागवंशी पर कई आरोप-प्रत्यारोप दागे थे उसी ग्राम पंचायत के अंतर्गत छातेर ग्राम में मनरेगा के तहत 21 मजदूरों की मजदूरी बिना मजदूरों की जानकारी के बैंक में खाता खोल 8 लाख रुपए की राशि निकाल इस सचिव द्वारा हजम करने का मामला भी प्रकाश में आया साथ ही जागरूक मीडिया कर्मियों ने संबंधित एवं वरिष्ठ अधिकारियों को समाचार व खबरों के माध्यम से कानों तक पहुंचाया ।
लेकिन बड़े मलाल की बात है कि मंगलवार के दिन बनखेड़ी पंचायत के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बनखेड़ी ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों रोजगार सहायकों के अपने अपने ग्राम पंचायतों के कार्यों का विवरण ले क्लास ली गई ।
इस बैठक में पीएम आवास ,ग्रामों में साफ सफाई,रोजगार गारंटी सहित बहुत से अहम मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही इन अधिकारियों द्वारा ग्रामों के सचिवों रोजगार सहायकों को ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े कार्यो को पूरा कराने की अवधि का जायजा लिया ।
वही ग्राम पंचायतों के कार्यों में लापरवाही अनियमितता बरतने वाले सचिवों रोजगार सहायकों को तय समय सीमामें ग्राम पंचायतों के कार्य पूरे कराने संबंधी अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए ।
इस समीक्षा बैठक में ग्रामीणों द्वारा भ्रष्टाचार का ठीकरा अपने सिर पर लेकर घूम रहा ग्राम पंचायत का सचिव जीवन सिंह नागवंशी अपने चेहरे पर बिना किसी मास्क के नजर आया, जैसे ही मीडिया कर्मियों के मोबाइलों के फ्लैश चमके वह हड़बड़ा गया काफी सोचा विचारी के बाद अपनी पतलूम से मास्क निकाल खुद के चेहरे पर लगाया।
लगभग 1 पखवाडा बीत जाने के बाद भी संबंधित जांच करता अभी तक इस जांच में किसी सटीक मुद्दे पर नहीं पहुंचे हैं ।
वहीं सूत्रों की माने तो स्थानीय स्तर के अधिकारी सचिव व रोजगार सहायक के भ्रष्टाचार के ऊपर पर्दा डाल जांच में कोताही बरत रहे हैं।
वही ग्राम जूनावानी ठाना के सूत्रों की माने तो भ्रष्टाचार का पहिया राशि निकाले जाने तक ही सीमित नहीं है इस ग्राम में पुराने तालाबों को अधिकारियों की उदासीनता के चलते कागजों पर नया बता बहुत बडी राशि डकारे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
1.अब जरा अधिकारियों की भी सुन ले इन्होंने कहा- जूना वानी ढाना के अंतर्गत हुए भ्रष्टाचार के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है इस संबंध में जानकारी कलेक्ट कर मैं जांच करवाता हूं यदि जांच में सचिव व रोजगार सहायक दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कठोर कार्यवाही की जाएगी
विजय कुमार a.c.o. जिला पंचायत होशंगाबाद।
2 .जरा इनकी भी सुने- जूनावानी ढाना पंचायत सचिव के साथ ही रोजगार सहायक को भी नोटिस जारी कर जांच कमेटी का गठन किया गया है दो-तीन दिनों में पूरी जानकारी सामने आ जाएगी यदि इस जांच में यह दोनों दोषी पाए जाते हैं तो वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी प्रदान कर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
O.p. मोकाती c.e.o. जनपद पंचायत बनखेड़ी।