
दुनावा के पास हाईवे पर मोटरसाइकिल और इंडिगो कार में जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
दुनावा- प्राप्त जानकारी के अनुसार दुनावानिवासी बंटी देशमुख उम्र 25 वर्ष और सुदामा कौशिक वल्द भिल्या कौशिक मोटरसाइकिल से मुलताई की ओर जा रहे थे कि दुनावा से 1 किलोमीटर की दूरी पर रिंग घाट के पास, मुलताई की ओर से आ रही इंडिगो कार क्रमांक एमएच 47 N, 1278 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बंटी और सुदामा की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार चालक राकेश लहरपुरे उम्र 45 वर्ष, आकाश उम्र 25 वर्ष को टोल नाका कि 108 एंबुलेंस से मुलताई भिजवाया गया और कार में सवार दो लोग सोहेल शाह उम्र 17 वर्ष ,आकाश लहरपुरे उम्र 21 वर्ष जोकि एक्सीडेंट के बाद गाड़ी से निकलकर खेत की ओर भाग रहे थे, वही मौके पर चौकी से पहुंचे सैनिक अनिल धुर्वे और विजय रघुवंशी ने उन्हें पकड़कर चौकी में लाया। बाद में उन्हें मुलताई भिजवाया गया ,बताया जा रहा है कि कार में सवार सोहेल शाह और आकाश लहरपुरे से पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग आठनेर के रहने वाले हैं और हम लोग छिंदवाड़ा दरगाह जा रहे थे ।