
रविवार को होगा ओल नदी में बोरी बंधान
बनखेड़ी की प्रमुख और नर्मदा नदी की सहायक ओल नदी में रविवार को बोरी बंधान होगा बोरी बंधान की योजना को लेकर बनखेड़ी रहटवाडा पुल के पास शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में तय किया गया कि यह श्रम दान स्व. मारुती जोशी स्मृति सेवा न्यास के तत्वाधान में किया जायेगा जहां श्रमदान किया जाना है उसकी चौड़ाई लगभग सौ फ़ीट है और नदी में अभी बहाव भी है ऑल नदी में बंधान बनाने के लिए लगभग 2 हजार बोरी लगेगी जिसमे नगर के लोगो के सहयोग से बंधान को बांधा जायेगा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिज़िकल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए यह शर्म दान सुबह 6 बजे से बंधान पूरा होने तक किया जायेगा | इस अभियान में बनखेड़ी नगर के लगभग पांच सौ लोग हिस्सा लेंगे | लेकिन फिज़िकल डिस्टेंस मेन्टेन करने के लिए लोगो को अलग अलग समय में आने की अपील की है |
इस अभियान में बनखेड़ी की सभी सामाजिक संस्था और राजनैतिक क्षेत्र के लोग श्रमदान करेंगे श्रमदान समिति से जुड़े बनखेड़ी के राजकुमार शर्मा ने बताया कि- 2015 में ओल नदी में हुए श्रमदान से बनखेड़ी में जलस्तर में बढ़ोत्तरी हुई है बोरी बंधान से लगभग दो किलोमीटर पानी भी रुकेगा फिज़िकल डिस्टेंस बनाये के लिए 25 – 25 लोगो के दल उतारे जायेगे सभी को मास्क के साथ श्रमदान करने की अपील की गई है।