
भाजपा के तत्वाधान में सेवा सप्ताह के अंतर्गत कई ग्रामों सहित शहर में भी चलाया गया स्वच्छता मिशन
पिपरिया- भाजयुमो ग्रामीण अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि गुलाब सिंह बैंकर ने बताया कि – देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिन 17 सितंबर के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी खापरखेड़ा मंडल पिपरिया द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम हथवास, खापरखेड़ा, पिपरिया कला, पचलावरा, पुनौर, सेमरीतला, सर्रा,
सहलवाडा, सिवनी, सेमरी रणधीर, खिड़िया, जिनोरा सहित अन्य ग्रामों में एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया।
दौरान ग्राम खापरखेड़ा में मंदिर निर्माण में श्रमदान भी किया गया। खापरखेड़ा मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि- कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, स्वच्छता अभियान जिला प्रभारी गिरधर मल्ल,विधानसभा संयोजक गोपालदास दूदानी की विशेष उपस्थिति में हुई।
इस कार्यक्रम में भाजपा परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।