
आबकारी का छापा, 1 लाख 10 हजार की अवैध शराब समग्री और शराब जप्त,11 आपराधिक प्रकर कायम
Big breaking
पिपरिया। आबकारी अमले ने रविवार को अंबेडकर वार्ड कुबन्दिया मोहल्ले मे छापा मार कार्यवाही कर भारी मात्रा मे अवैध शराब बनाने की समग्री जप्त की।
करीब 1890 किलोग्राम लाहन और 65लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त कर 11 आपराधिक प्रकरण कायम कर धारा 34 (1) की कार्यवाही की।
जब्त सामग्री का मूल्य लगभग 1,10,000 /-रुपये बताया जा रहा है।
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में वृत्त पिपरिया के अमले ने संयुक्त दबिश दी गई थी। अवैध शराब जमीन में गड़े 55 कुप्पे व 22 मटको एवम् ड्रमो तथा भट्टियों में रखा महुआ लाहन , शराब बनाने की सामग्री बरामद किया गया। कुल 11 आपराधिक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत कायम किए गए। 3 प्रकरणों मे विवेचना जारी है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक निलेश पवार ,राजेश साहू, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, आबकारी मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह, राम दत्त शर्मा आबकारी आरक्षक,नर्मदा प्रसाद मेहरा , मदन रघुवंशी ,मनोज रघुवंशी , राजेश गौर ,कैलाश आखंडे,धर्मेन्द्र बारंगे सम्मिलित रहे।