
डॉ साहू दंपत्ति स्वस्थ, हुई प्लाज्मा थेरेपी,अफवाह से बचे
शकील नियाज़ी, पिपरिया
सरकारी अस्पताल में पदस्थ प्रथम श्रेणी चिकित्सक डॉ एस सी साहू डॉ अनीता साहू कोरोना पॉजिटिव उपचार के बाद स्वस्थ होने की दिशा में अग्रसर है। बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने बताया रविवार सुबह 9:00 बजे डॉक्टर साहू दंपति से फोन पर उनकी बात हुई दोनों ही स्वस्थ है, बातचीत कर रहे हैं। बीएमओ के अनुसार डॉक्टर दंपति की शनिवार शाम प्लाजमा थेरेपी हो चुकी है उन्हें संक्रमण रोकने के विशेष इंजेक्शन लग चुके है वे किसी भी खतरे से बाहर है। बीएमओ ने अपेक्षा जताई है नागरिक डॉक्टर दंपत्ति के स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक सूचनाओं से बचें। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर दंपत्ति को लेकर शनिवार शाम से अशुभ सूचनाएं फैल रही है जिसके चलते पिपरिया बनखेड़ी पचमढ़ी मैं लोग भ्रमित हो गए लगातार मीडिया और प्रशासनिक अधिकारियों से साहू दंपत्ति के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट पूछते रहे जिससे अधिकारी और डॉक्टर परेशान रहे। वही मीडिया कर्मी भी साहू दंपत्ति की कुशलता को बताते बेवजह परेशान रहे.