
स्वच्छता निरीक्षक अशोक वाघमारे का दुखद निधन मंडीदीप में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, अंत्येष्टि आज बैतूल में होगी
ओकेश नाइक की रिपोर्ट।
बैतूल। अपने मिलनसार, मृदुभाषी स्वभाव और हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहने वाले नगर पालिका परिषद मंडीदीप में पदस्थ स्वच्छता निरीक्षण अशोक वाघमारे का 11 सितम्बर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। वे लगभग 52 वर्ष के थे और मूलत: बैतूल के ही रहने वाले थे। अपने दोनों बेटों की पढ़ाई भोपाल में कराने के चलते उन्होंने लगभग दो वर्ष पूर्व अपना स्थानांतरण मंडीदीप कराया था। वर्तमान में वे साकेत नगर भोपाल में अपने परिवार के साथ रहते थे और मंडीदीप डेली अप-डाऊन करते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। अशोक वाघमारे के निधन की खबर बैतूल में आग की तरह फैली, जिसे पता चला वह स्तब्ध रह गया और उसकी आंखें नम हो गईं। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि इतनी दुखद घटना सच होगी।
दोपहर लगभग 3:30 बजे हुई दुर्घटना की खबर पहले बैतूल में एक भीषण एक्सीडेंट के रूप में आई, लेकिन चंद मिनटों बाद ही अशोक वाघमारे के दुखद निधन की खबर आ गई। पोस्टमार्टम करने के बाद उनकी पार्थिवदेह को एम्बुलेंस से बैतूल रवाना कर दिया गया। अंतिम संस्कार आज बैतूल में कोठीबाजार मोक्षधाम मेें होगा। अंतिम यात्रा उनके टिकारी (बसोड़ मोहल्ला) के पास स्थित निज निवास से करीब 9:30 बजे निकाली जाएगी। अशोक वाघमारे के असामयिक दुखद निधन पर जिले के गणमान्य नागरिकों, राजनेताओं, सामाजिक बंधुओं, ईष्टमित्रों, पत्रकारों, व्यापारियों, चिकित्सकों, जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, अधिकारियों-कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है।