
बीच शहर में बना दिया ओवर ब्रिज सकरे हुए एप्रोच रोड, नही पहुच पाएंगे आपातकालीन वाहन
पिपरिया। नगर के बीच मुख्य मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण आधा दर्जन वार्डो के लिए परेशानी का सबब बनेगा ब्रिज के साइड से एप्रोच रोड काफी सकरे हो गए हैं जिससे करीब आधा दर्जन वार्डों में आपातकालीन स्थिति में फायर बिग्रेड,एम्बुलेंस तक प्रवेश नहीं कर पाएगी स्कूल बसें किसानों की ट्रैक्टर ट्राली,निजी वाहनों के आवागमन में परेशानी होगी। निर्माणाधीन ब्रिज प्रारम्भ से ही अनियमितताओ से घिरा है लेकिन जवाबदेह मौन साधे है। ब्रिज के लिए पर्याप्त जगह निकालने अतिक्रमण एक सिरे से नही हटाये गए। हालत यह है कि दरवाजा खोलते ही लोगो को पैर सड़क पर रखना होगा जो कभी वाहन दुर्घटना के शिकार हो सकते है। माता मार्ग संगम की ओर एप्रोच रोड़ करीब 8 फिट बचेगा जो बड़े वाहनो के आवागमन के लिए पर्याप्त नही है। ब्रिज में कही फुटपाथ बनाया जा रहा कही जगह कम होने से छोड़ दिया जा रहा है।
नागरिकों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार नवल कटारे को ज्ञापन सौंपा पुल के दोनों तरफ करीब 15 फीट एप्रोच मार्ग तैयार करवाने मांग की है। नागरिकों का कहना है ओवर ब्रिज निर्माण से सुविधा मिलेगी वही एप्रोच मार्ग सक्रिय होने से करीब 10000 लोग वाहनों के आवागमन नहीं होने से परेशान होंगे। इस पर गंभीरता पूर्वक ध्यान देकर नागरिकों की समस्या का निराकरण किया जाए। ज्ञापन देते समय सौरभ अग्रवाल अमित वर्मा, सचिन शर्मा,महेंद्र सराठे,योगेश मुर्लिवार,अभिनय, दीपक वर्मा,सन्नी,राकेश,अक्षय सहित वार्डवादी मौजूद रहे।