
कोरोना पीड़ित महिला की मौत, डॉक्टर दंपति ऑक्सीजन पर अनलॉक में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बिग ब्रेकिंग।कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा,सतर्क रहे पीडितो के लिए प्रार्थना करे
कोरोना पीड़ित महिला की मौत, डॉक्टर दंपति ऑक्सीजन पर अनलॉक में तेजी से बढ़ रहा संक्रम
पिपरिया। कोविड-19 कोरोनावायरस अनलॉक में खतरनाक साबित हो रहा है। गुरुवार शाम हथवास निवासी 55 वर्षीय महिला को परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे। बीएमओ डॉ एके अग्रवाल ने बताया 55 वर्षीय महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था उसका आपातकालीन कोरोना टेस्ट कराया गया महिला कोरोना पॉजिटिव निकली।टेस्ट के बाद उसे कोविड सेंटर में भर्ती कर उपचार दिया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने से महिला की मौत हो गई। बीएमओ ने बताया सरकारी अस्पताल के प्रथम श्रेणी चिकित्सक डॉक्टर दंपति चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं दोनों को ऑक्सीजन पर रखा गया है ऑक्सीजन मास्क हटाते ही तकलीफ बढ़ जाती है बिना ऑक्सीजन के 75 फीसदी ऑक्सीजन की मात्रा शरीर में रहती है जिससे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। दोनों संक्रमित डॉक्टर पर चिरायु अस्पताल स्टाफ बराबर नजर बनाए हुए हैं। बीएमओ ने डॉक्टर दंपति की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सभी से अपेक्षा जताई है डॉक्टर दंपत्ति के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। ताकि वह दोबारा अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर लोगों को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकें। गौरतलब हो कि लॉकडाउन अनलॉक होते ही लोग लापरवाह हो गए हैं उन्हें पता ही नहीं चलता कब वह संक्रमण की चपेट में पहुंच गए। इसका उदाहरण हतवास की 55 वर्षीय महिला को पहली बार ही अस्पताल लाया गया और वह कोरोना पॉजिटिव निकली। गंभीर हालत में महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीएमओ ने नागरिकों से अपेक्षा जताई है कि वह संक्रमण को लेकर सजग रहें बेवजह घर से ना निकले भीड़ में शामिल ना हो एक दूसरे के संपर्क में ना रहे। फेस कवर करें फिजिकल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करें कोरोना संक्रमण अभी टला नहीं है वह किसी को भी लापरवाही बरतने पर संक्रमित कर सकता है।