
मा थाने में बेहोश,ममतामयी पुलिस बनी मासूम का सहारा
शकील नियाज़ी,पिपरिया
मंगलवारा थाने में आज पुलिस का ममतामई चेहरा सामने आया। एक महिला अपने 8 माह के बच्चे को लेकर पारिवारिक विवाद की शिकायत दर्ज कराने पहुंची इसी दौरान महिला को अचानक मिर्गी के दौरे पड़ने लगे और वह बेहोश हो गई। ड्यूटी पर तैनात हवलदार गणेश राय ने महिला आरक्षक की मदद से फरियादी महिला को संभाला उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन इस बीच फरियादी महिला का 8 माह का बच्चा रोने लगा तो उसे संभालने महिला आरक्षण नंदिनी की उल्लेखनीय भूमिका रही उसने मासूम बच्चे को अपनी गोद में लेकर लाड प्यार दिया इस बीच बच्चे का रोना बंद हो गया। वही वह आरक्षक की गोद में खेलने लगा कभी आरक्षक का चेहरा निहारता तो कभी किलकारी मारता बच्चा पूरे पुलिस स्टाफ के लिए सुखद अनुभव रहा। पूरे मामले में पुलिस की नकारात्मक छवि को लेकर आए दिन टीका टिप्पणियां की जाती है लेकिन पुलिस इंसान है, इंसान के दर्द का एहसास भी उसे रहता है। उसे अपने कर्तव्य पालन का परिचय भी होता है। कुछ देर के अंतराल में बेहोश हुई महिला को होश आ गया। और उसने पूरे स्टाफ का आभार जताया वही अपनी परेशानी दर्ज कराने के बाद बच्चे को लेकर सकुशल अपने घर रवाना हुई।