
स्ट्रीट वेंडर योजना का हुआ शुभारम्भ, प्रधानमंत्री के उद्बोधन का हुआ लाइव प्रसारण
पिपरिया। स्ट्रीट बेंडर योजना का नगर पालिका में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव प्रसारण के दौरान निकायों से चयनित चुनिंदा स्ट्रीट वेंडर से योजना को लेकर अनुभव शेयर किये। प्रसारण के पश्चात चयनित स्ट्रीट वेंडर को ₹10000 की राशि रोजगार चलाने के लिए स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने बताया शासन की योजना उन छोटे दुकानदारों के लिए महत्वपूर्ण है जो राशि के अभाव में रोजगार नहीं चला पाते हैं। शासन ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत निकाय क्षेत्र के ऐसे पात्र हितग्राहियों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन स्वीकृत कर उन्हें बैंकों के माध्यम से स्वीकृत राशि 10000 का भुगतान दिलाए जाने की कार्यवाही की है। योजना के शुभारंभ पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत मूंदड़ा, अरुणा जोशी,ललिता पुरविया,गोपाल दास दुदानी,पार्वती शर्मा,सुब्रत बनर्जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर,राकेश पालीवाल,मनोज पाल, सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे। विभिन्न बैंकों के अधिकारी कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद रहे उन्होंने स्वीकृति की जानकारी दी हितग्राहियों की समस्याओं को सुना। सीएमओ के अनुसार निकाय क्षेत्र के लिए कुल 1221 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। निकाय ने 10 56 ऑनलाइन आवेदन सत्यापित किए हैं। इनमें से 775 प्रकरण बैंकों को भेजे गए हैं ।बैंकों ने करीब 493 प्रकरण स्वीकृत किए हैं। योजना शुभारंभ पर बैंकों द्वारा करीब 282 स्ट्रीट वेंडर को उसका लाभ दिया गया। पोर्टल पर 95 प्रकरण अभी प्रदर्शित हो रहे हैं।